
पिपरिया शहर की सबसे हाईटैक ( पाॅश ) कॉलोनी के दो घरों में चोरों में मारी सेंध, रुपए सहित माल हुआ चोरी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले स्टेशन रोड थाना क्षेत्र पिपरिया की सबसे पाॅश कॉलोनी गोल्डन सिटी में चोरों ने हाथ साफ कर चंपत हो गए जिसमे नगदी एवं सोना चांदी चोरी होना सामने आया है ।
आपको बता दे कि इस कॉलोनी में पिपरिया शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता, अधिकारी, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी निवासरत है, इस घटना को देखते हुए ये माना जा रहा है जब शहर की सबसे हाईटेक कॉलोनी में यह घटना हो सकती है तो आम नागरिक कहां तक सुरक्षित रह पाएगा यह सवालिया निशान स्थानीय पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रही है ।
बीती रात गोल्डन सिटी में अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर रुपए के साथ सामान पर हाथ साफ कर चंपत हो गए जिसकी सूचना पुलिस द्वारा मिडिया को नहीं दी ये कहीं न कहीं प्रशासन की नाकामयाबी को साफ प्रदर्शित कर रही है ।
सूचना के अनुसार गोल्डन सिटी निवासी अर्पित मिश्रा बिजनेसमैन ओर उनकी पत्नी रागिनी मिश्रा बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर एवं अशोक राय के घर पर एक साथ चोरों ने धावा बोला और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर चंपत हो गए परिजनों की रिपोर्ट के बाबजूद यह घटना मीडिया के संज्ञान में नहीं पहुंची पुलिस कार्रवाई पर प्रश्नचिह्न लगाती हुई इस घटना में जब कोई विशेष कार्रवाई सामने नहीं आई तो फरियादी ने मीडिया का सहारा लिया यह साफ तौर पर स्पष्ट कर रहा है कि चोर पुलिस की पकड़ से कितने दूर है ।
आपको बता दे कि इस प्रकार की घटना जब जब पिपरिया शहर में घटी है तभी पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई कर चोरी की वारदात के खुलासे को अंजाम दिया है इसके विपरीत बड़ी चोरी जो मीडिया से छिपी है अभी तक उनका खुलासा नहीं होना कहीं न कहीं संशय पैदा करता दिखाई दे रहा है ।