
शासकीय सिविल अस्पताल में पदस्थ नॉन मेडिकल असिस्टेंट रामसागर मिश्रा हुए सेवानिवृत्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शासकीय सिविल अस्पताल पिपरिया में पदस्थ नॉन मेडिकल असिस्टेंट रामसागर मिश्रा की 40 साल की शासकीय सेवा पूर्ण होने पर पिपरिया सिविल अस्पताल परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया, रामसागर मिश्रा को शाल, श्रीफल एवं फूल मालाओं से विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में डॉ. सुषमा वर्मा, डॉ. अनीता साहू, डॉ. विभा गोस्वामी. डॉ. निशांत मिश्रा, डॉ. प्रखर सिंह तोमर, डॉ. वंदना शर्मा सहयोगी साथी दीपक सुरजिया, पूरन लाल मैहर, मदनलाल सराठे, बृजेश रघुवंशी, प्रशांत शर्मा, राकेश, संजय श्रीवास, नर्सिंग स्टाफ, फील्ड स्टाफ उपस्थित रहा ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेत्र रोग एवं चिकित्सा सहायक श्याम सोडाणी द्वारा किया गया ।