
दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास सहित गोपेश्वर धाम में हुआ भोलेनाथ का रुद्राभिषेक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास पिपरिया में रुद्राभिषेक कार्यक्रम हुआ, इस कार्यक्रम में पूर्व जिला सतर्कता निगरानी सदस्य अरविंद राय, पप्पू साहू, गन्नू महाराज, भरत नागवंशी, गीता पटवा, गोपाल गुप्ता, मुन्ना साहू, शंकर आशीर्वाल, तहसील ऑफिस से देव बाबू ने विधि विधान से रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रुद्राभिषेक चला ।
मुख्य आचार्य पंकज परसाई, पंडित कन्हैयालाल व्यास, पंडित भूपेंद्र व्यास, पंडित सीताराम दुबे, पंडित राज मिश्रा, पंडित ओमप्रकाश दुबे सभी ब्राह्मणों ने विधि विधान से पूजन कराई सुबह साड़ियां में नर्मदा मैया में शंकर जी का विसर्जन किया ।
ग्राम में हथवास में गोपेश्वर धाम में विधायक ठाकुरदास नागवंशी, श्रीमती ममता नागवंशी भगवान शंकर की तपस्या में लीन रहे उन्होंने भी दो दिन तक भगवान शंकर का विधि विधान से रुद्राभिषेक कर प्रसादी का वितरण किया ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नागपाल, वरिष्ठ नेता भाजपा नवनीत नागपाल, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, राजा भैया पटेल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, पूर्व जिला दिशा सतर्कता निगरानी सदस्य अरविंद राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास दुदानी, भाजपा जिला मंत्री पुरुषोत्तम रघुवंशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष परतें, पार्षद नरेंद्र पटेल, श्रीमती मृदुलता राकेश पालीवाल सहित अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे एवं पूजा में हिस्सा लेकर प्रसादी ग्रहण की ।