
शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर संकल्प क्लासेज में श्रद्धांजलि अर्पित की
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पचमढ़ी रोड पिपरिया स्थित संकल्प क्लासेज में शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यार्थियों एवं क्लासेस के शिक्षकों के द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर संकल्प क्लासेज के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित हे ।
ज्ञातव्य हो कि शहीद चंद्रशेखर आजाद आज के ही दिन 27 फरवरी 1931 को प्रयागराज ( इलाहाबाद ) के अल्फ्रेड पार्क (वर्तमान में आजाद पार्क) में शहीद हुए थे, 27 फरवरी 1931 को जब वे अपने साथी सरदार भगतसिंह की जान बचाने के लिए आनंद भवन में जवाहर लाल नेहरू से मुलाकात करके निकले तब पुलिस ने उन्हें चंद्रशेखर आजाद पार्क ( तब एल्फ्रैड पार्क ) में घेर लिया बहुत देर तक आजाद ने जमकर अकेले ही मुकाबला किया उन्होंने अपने साथी सुखदेव, राजगुरु को पहले ही भगा दिया था आखिर पुलिस की कई गोलियां आजाद के शरीर में समा गईं उनके पिस्तौल में केवल एक आखिरी गोली बची थी उन्होंने सोचा कि यदि मैं यह गोली भी चला दूंगा तो जीवित गिरफ्तार होने का भय है उन्होंने अपनी कनपटी से बंदूक की नली लगाकर उन्होंने आखिरी गोली स्वयं पर ही चला दी गोली घातक सिद्ध हुई और उनका प्राणांत हो गया ।
पुलिस पर अपनी पिस्तौल से गोलियां चलाने से पहले आजाद ने अपने साथी सुखदेव, राजगुरु को वहां से सुरक्षित हटाया और अंत में एक गोली बचने पर अपनी कनपटी पर दाग ली और आजाद’ नाम सार्थक किया ।