
बनखेड़ी जनपद के आवास में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर तहसीलदार ने की कार्रवाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोमवार सुबह प्रशासन का बुलडोजर चलने की कार्रवाई की खबर ने जिले भर में हलचल मचा दी पिपरिया अनुविभाग के बनखेड़ी तहसील अमला जैसे ही बुलडोजर लेकर पहुंचा तो स्थानीय लोगों की धड़कने तेज हो गई ।
बनखेड़ी तहसीलदार अलका एक्का ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर अतिक्रमणीय कार्रवाई की गई है जिसमे जनपद में पदस्थ पूर्व कर्मचारी माधवदास हरदेनिया जो कि रिटायर्ड हो चुके है सरकारी आवास में रह रहे है एवं पदभार मुक्त होने के बाद इन्हें सरकारी आवास खाली करना था मगर इन्होंने खाली करने के बजाय उस पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर लिया था जिसे हटाने यह कार्रवाई की गई है इससे पूर्व आवास खाली करने हेतु इन्हें नोटिस देकर समय भी दिया गया था ।