बार बार पकड़े जाने के बाद भी शहर में खुलेआम परोसा जा रहा नकली मावा एवं पनीर

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

नर्मदापुरम _ शहर के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार व्यापारी आम आदमी की जान के साथ खिलवाड़ करने पर आमदा हैं उचित मुनाफे के चक्कर में नकली मावा एवं पनीर बुला कर आमजन को परोसा जा रहा है जिसे लेकर प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए है, लगातार शिकायत के बाद इन सामग्री के नमूने तो एकत्रित कर लिए जाते है मगर इनकी रिपोर्ट कहां जाती है यह तो सिर्फ अधिकारी ही जानते है वही मीडिया को बताया जाता है कि रिपोर्ट आनी बाकी है जिसका यह दुकानदार फायदा उठाते रहते है ।

 

 

 

 

रविवार को जब मीडिया को नकली मावा एवं पनीर के परिवहन होने की सूचना मिली तो तुरंत संबंधित खाद अधिकारी  एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई मगर समय पर कोई नहीं पहुंचा इसका बीड़ा उठाया स्वमं पत्रकारों ने जड़ से लेकर जमीन कर पूरी घटना को क़बरेज किया गया और सामग्री को थाने में जब्त कराया गया जिसकी जांच बाकी है ।

 

 

 

 

 

हम बात कर रहे है नर्मदापुरम के अंतर्गत आने वाली तहसील पिपरिया की यहां व्यापारी अपनी कमाई के चक्कर में लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है भोपाल से आए कुछ कार्टून के विषय में जब ऑटो चालक से जानकारी लेनी चाही तो वह गुमराह करता नजर आया जिससे शक और बढ़ गया नाही व्यापारी का नाम बता पा रहा था नाही उचित पता पीछा करने पर शहर के चक्कर काटता रहा मगर आखिर एक दुकान पर पहुंच गया जिसका नाम था मालवा डेरी मीडिया को देख दुकानदार भी हक्के बक्के रह गए इसी बीच बार बार खाद्य अधिकारी को कॉल भी किए गए मगर दूसरे दिन आने की बात कही गई, ऑटो में एक और कार्टून था जिसमें किसी रघुवंशी का नाम लिखा था मगर सूचना मिलने पर वह भी कार्टून लेने नहीं आया स्थानीय पुलिस को जब इस विषय में जानकारी दी गई तो उन्होंने तुरंत इस सामग्री को थाने में जब्त कर लिया गया, अब देखना होगा कि आज खाद अधिकारी इस सामग्री के नमूने ले जाने के बाद क्या निष्कर्ष निकालते है ।

 

अगर यह सामग्री नकली होगी तो क्या दुकान को सील कर दिया जाएगा या पहले की तरह दिखावे की कार्रवाई की जाएगी जो हमेशा से चला आ रहा है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129