
इटारसी नर्मदापुरम रोड पवारखेड़ा के पास हुई भीषण कार दुर्घटना तीन की मौत एक गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ बुधवार देर रात इटारसी नर्मदापुरम रोड पवारखेड़ा के पास एक भीषण कार दुर्घटना हो गई जिसमे एक ही समाज के तीन युवकों की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल बताया जा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इटारसी से नर्मदापुरम की और आ रही तेज रफ्तार कार ट्रक से पीछे से जा टकराई कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमे एक युवक घायल बताया गया है उसके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट इटारसी रोड पर बुधवार रात करीब 2.30 बजे नवोदय विद्यालय और कन्या शिक्षा परिसर गेट के सामने हुआ । टीआई प्रवीण चौहान ने बताया- हादसे में संदीप कुमार (37) पिता गोपीचंद मूलचंदानी, सूरज (35) पिता सुंदरलाल आहूजा और सागर (37) पिता जयराम नवलानी की मौत हो गई वही संस्कार (24) पिता वासुदेव अदनानी को नर्मदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, चारों दोस्तों के परिवार के शहर में अलग-अलग प्रतिष्ठान हैं ।