
मंगलवारा पुलिस थाना पिपरिया को आपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता को दस्तयाब करने में मिली सफलता
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – मंगलवारा थाना पिपरिया में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.06.2021 को ग्राम निवासी फरियादी द्वारा उसकी 17 वर्ष 10 माह की नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के संबंध में थाना पिपरिया में अप.क्र. 220/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था ।
घटना को गंभीरता ले लेते हुए अपहर्ता की शीघ्र दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आदेशित किया गया था, पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी ।
पुलिस टीम द्वारा प्रदेश में संचालित मुस्कान अभियान के तहत प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए पुराने प्रकरणों में अपहर्ता की दस्तयाबी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, इसी तारतम्य में उक्त प्रकरण की अपहर्ता की दस्तयाबी जिला विदिशा में की गयी है ।
अपहर्ता ने बताया कि घटना दिनाँक 26.05.2021 को घर से बिना बताये मजदूरी के लिये मंडीदीप चली गयी थी वहाँ रहकर मजदूरी की अपहर्ता के बालिग हो जाने पर उसके द्वारा जिला विदिशा के ही एक लड़के के साथ शादी कर उसके घर में रह रही थी,अपहर्ता पूर्व में भी बिना बताये घर से जा चुकी हैं ।
मुस्कान अभियान के तहत प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को आज दस्तयाब किया गया एवं प्रारंभिक कार्यवाही के उपरांत उसके पति के सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय भूमिका में मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मोनिका सिंह, सहायक उपनिरीक्षक बसंत ढोलेकर, गणेश राय, महिला आरक्षक रविना धुर्वे की रही ।