
पिपरिया ब्लॉक के ग्राम ठेंगावानी में 3 माह से नल जल योजना का कार्य पड़ा अधूरा, ठेकेदार की लापरवाही हुई उजागर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया ब्लॉक के ग्राम ठेंगावानी में नल जल योजना का कार्य पिछले 3 महीनों से बंद पड़ा होने की स्थिति में स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, नल जल योजना का उद्देश्य ग्रामीणों को साफ पानी उपलब्ध कराना था लेकिन योजना के लंबित कार्यों के कारण ठेकेदार की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी होना पड़ रहा है, साथ ही मार्च अप्रैल माह में गांव के सारे नल बंद हो जाएंगे जिससे और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।
यह स्थिति प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन सकती है और समस्त ग्रामीण लोगों की आशा है कि इस विषय पर जल्द से जल्द सुनवाई हो ।
जब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी रवि केलवा से बात हुई तो उन्होंने बोले कि ठेकेदार दिलीप कुमार काम देख रहे हैं जल्दी काम करवाते है, जब मीडिया ने उनसे ठेकेदार पर कार्यवाही करने की बात कही तो कुछ कहने से इंकार कर दिया ।