
मंगलवारा थाना पुलिस ने अपहर्ता बालिका को 24 घंटे में किया दस्तयाब
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ दिनांक 8 फरवरी को ग्राम हथवास निवासी फरियादी द्वारा उसकी 15 वर्ष की नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के संबंध में थाना पिपरिया में अप.क्र. 44/2025 धारा 137 (2) बीएनएस का मामला पंजीबद्ध किया गया था, मामले को गंभीरता से देखते हुए वरिष्ठ जिलाधिकारी नर्मदापुरम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
मंगलवारा थाना पुलिस टीम द्वारा प्रदेश में संचालित मुस्कान अभियान के तहत प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल घटना स्थल रेल्वे पार्किंग एरिया, रेल्वे स्टेशन पिपरिया, टिकिट घर के बाजू में पार्किंग एरिया के सामने, यात्री प्रतिक्षालय, रेल्वे फुटपाथ, ब्रिज के सामने, आर.पी.एफ थाने के पास पिपरिया पर उक्त अपहर्ता की तलाश की गई, तलाश के दौरान रेल्वे स्टेशन में लगे, थाना क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही को बारीकी से चैक किया गया, उक्त अपहर्ता को फोटो दिखा कर तलाश की गई, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमो से थाना क्षेत्र व प्रदेश के सभी थाना क्षेत्रो को सूचित किया गया था ।
मुस्कान अभियान के तहत प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को आज हथवास से दस्तयाब किया गया एवं प्रारंभिक कार्यवाही के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, उक्त दस्तयाबी में मंगलवारा थाना पुलिस की टीम के द्वारा लगातार प्रयास कर अपहर्ता को 24 घंटों में दस्तयाब किया गया ।
उल्लेखनीय भूमिका में मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मोनिका सिंह, सहायक उपनिरीक्षक पर्वत सिंह, गणेश राय, आरक्षक अजमेर परिहार, महिला रंजना शर्मा की रही ।