
बीच सड़क पर धू धू कर जल कर खाक हुई कार मची अफरा तफरी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया बरेली मार्ग ग्राम गड़ाघाट के पास एक कार में अचानक आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना असंभव सा प्रतीत हो रहा है स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दमखल एवं स्थानीय पुलिस को पत्रकार दीपेश पटेल द्वारा दी गई जो कि मौके पर पहुंचने वाली है ।
प्राप्त जानकारीबके अनुसार कार बरेली से पिपरिया तरफ आ रही थी तभी अचानक पचलावरा एवं गड़ाघाट के बीच सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई घटना के बाद अचानक कार में आग लग गई कार में सवार दो लोगों को मामूली चोट आई है जिन्हें स्थानीय लोगों की तत्परता से बाहर निकाल लिया गया है ।
खबर लिखे जाने तक सड़क पर लंबा जाम देखा जा रहा है ।