
पचमढ़ी रोड केबीएम स्कूल के पास बाइक ओर पिकअप वाहन में हुई भिड़ंत एक गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रविवार दोपहर पचमढ़ी रोड केबीएम स्कूल पिपरिया के पास एक पिकअप वाहन एवं बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं दुर्घटना में घायल बाइक सवार युवक के सिर एवं हाथ पैर में गंभीर चोटें आई है ।
घटना की जानकारी लगते ही आपातकालीन वाहन 108 ने तुरंत घायल को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया डाक्टर के अनुसार घायल प्रियांशु कुशवाह उम्र करीब 35 साल के सिर पर काफी गंभीर चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा है ।
पिकअप वाहन चालक फरार हो गया था जिसे 100 डायल में पदस्थ आरक्षक अमरदास ओर चालक संजय पटेल ने पकड़कर स्टेशन रोड थाने पहुंचाया ।
उक्त मामले में स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मौका स्थल पहुंच घटना के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है मामले में विवेचना की जा रही है ।