गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम, व्यवस्था को लेकर पत्रकारों में दिखा आक्रोश छोड़ी दीर्घा

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ भारत देश का महान पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का 76 वाँ समारोह दिवस देश, प्रदेश ओर जिले भर में बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया गया ।

 

पिपरिया के शासकीय सीएम राइस आरएनए स्कूल में इसका रंगारंग आयोजन किया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराने के बाद महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए, विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने तिरंगे को सलामी दी इसके बाद मनमोहक झलकियां देश भक्ति से ओत प्रोत दिखाई दी और प्रदेश के मुख्यमंत्री का उद्बोधन पत्र जनपद उपाध्यक्ष द्वारा किया गया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी जिसमे सभी उपस्थित महानुभाव का मन मोह लिया ।

 

कार्यक्रम के दौरान पिपरिया के पत्रकारों ने व्यवस्था को लेकर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कार्यक्रम में काफी नाराजगी जताई पत्रकारों को इस कार्यक्रम में न ही बैठने जगह मिली ना ही सम्मान जिस कारण सभी नाराज होकर कार्यक्रम क्षेत्र से बाहर हो गए, यह पहली बार नहीं हुआ जिसमे पत्रकारों को नीचा दिखाने की कोशिश की गई विगत दिनों भी एक अहम मुद्दे को लेकर जब पत्रकार एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे तब एसडीएम महोदया की अनदेखी भी काफी चर्चा का केंद्र रही जिसे लेकर एसडीओपी मोहित कुमार यादव ने पहुंच पत्रकारों की बात सुनी और निराकरण का आश्वाशन दिया, इससे पूर्व भी इन आयोजन में इसी स्थिति निर्मित हो चुकी है जो की काफी निराशाजनक है ।

 

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाले पत्रकारों के साथ इस प्रकार का व्यवहार क्या शासन प्रशासन करना चाहिए ? ।

 

 

 

 

वही प्रशासन द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े किए,  सोशल मीडिया के जिला समन्वयक कमलेश साहू ( चिंकू ) ने सवाल उठाए उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के द्वारा एक तरफा भाजपामय कार्यक्रम हुए ना माल्यार्पण के लिए बुलाया ना सम्मान दिया, इसीलिए कांग्रेसियों ने कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चले गए, इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारीयों से अपनी बात रखेंगे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129