
आगामी कार्यक्रम को लेकर रजक समाज की हुई बैठक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ रजक समाज सेवा समिति पिपरिया के सचिव राजेश रजक अधिवक्ता ने बताया कि रजक समाज संरक्षक हरी बाबू बाथरे की अध्यक्षता तथा आशीष बाथरे के संचालन एवं कैलाश बाथरे संभागीय अध्यक्ष नर्मदापुरम के विशेष आतिथ्य में न्यू गल्ला मंडी परिसर पिपरिया में रजक समाज की बैठक संपन्न हुई ।
जिसमे उपस्थित रजक समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण आशीष बाथरे, कैलाश बाथरे, रोहित सोलंकी, विजय सिंह बाथरे, लक्ष्मण मालवीय, बाबूलाल रजक दीपक कनौजिया, अशोक महोबा, प्रेमलाल बाथरे दीपक बाथरे, नगर अध्यक्ष पिपरिया विनोद मालवीय ने सर्व सम्मति से बैठक में निर्णय लिया कि आगामी दिनांक 23/02/25 को स्वच्छता के जनक संत श्री गाडगे जी महाराज की जयंती कार्यक्रम को न्यू गल्ला मंडी परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा 23/02/25 को प्रातः सुबह 7:00 बजे शासकीय सिविल अस्पताल पिपरिया में चाय, दूध, एवं बिस्किट का वितरण मरीजों को किया जाएगा तथा वृद्ध आश्रम में फलों का वितरण किया जाएगा तत्पश्चात संत गाडगे जी महाराज की जयंती का कार्यक्रम न्यू गल्ला मंडी स्थित परिसर में प्रातः 10:00 बजे से 11:00 तक किया जाएगा ।