
मध्यप्रदेश कोटवार संघ पहुंचा तहसील कार्यालय लगाई इंसाफ की गुहार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सोहागपुर के ग्राम कलमेशरा में ग्राम कोटवार के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी कर सजा सुनाई जाने मध्यप्रदेश कोटवार संघ ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा है ।
कोटवार संघ अध्यक्ष नारायण मेहरा ने बताया कि ग्राम कलमेशरा के ग्राम कोटवार राजाराम पिता बदामीलाल मेहरा के साथ जिन दो आरोपियों मंगलसिंह रघुवंशी एवं राजेश रघुवंशी ने घर के अंदर बांधकर थ्रेसर के पटटे से मार-मार कर लहूलुहान कर अधमरा कर दिया था घटना को अंजाम देने वाले आरोपी आज दिनांक तक नहीं पकडे गए है। कोटवार व उसका पूरा परिवार डर एवं दहशत में अपने जख्मों का इलाज नहीं करा पा रहा है, कोटवार का कसूर सिर्फ इतना था कि शासन द्वारा चलाए जा रहे राजस्व अभियान (3.0) का नक्शा बटांकन नोटिस हल्का पटवारी के कहने पर आरोपी के घर नक्शा बटांकन को नोटिस वापस लेने गया था, तब उसके साथ उक्त घटना आरोपी द्वारा घटित की गई, आज दिनांक तक उन आरोपियों को नहीं पकडा गया है ।
इसलिए कोटवार कर्मचारी संघ मजबूर होकर आपके समक्ष उपस्थित होकर निवेदन करता है कि आरोपियों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा जाता है तो नर्मदापुरम जिले के सभी कोटवार मिलकर सोहागपुर थाने का घेराव करेंगे एवं चक्का जाम करेंगे तथा सभी कोटवारगण प्रशासन का कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।
इसके बाद भी पीड़ित कोटवार को न्याय नहीं मिलता है तो सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के कोटवार हड़ताल करने पर मजबूर होंगे ।