
पत्रकार के भाई की हत्या रहस्य बना मर्डर
ओकेश नाइक जिला ब्यूरो बैतूल
बैतूल। जिले के चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी वारदात सामने आई है जिसने एक पत्रकार के भाई की नृशंक हत्या होना शहर में सनसनी फैला रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिला ब्यूरो ओकेश नाइक के छोटे भाई सतीश नाइक का शव बैतूल इंदौर नेशनल पर गोधना जोड़ के पास मिला है जिसे अज्ञात लोगों के द्वारा बड़ी बेहरमी से मारे जाने की सूचना प्राप्त हो रही है फिलहाल उक्त मामले में पुलिस के बयान सामने नहीं आए है ।
आपको बता दे कि गोविंद कालोनी मामला निवासी सतीश कुमार नाइक पिता सुधाकर नाइक दो दिन पूर्व अपने घर से किसी काम से बाहर गया हुआ था नेशनल हाईवे गोधना के पास एक मृतक के पाए जाने की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को लगी तुरंत मामले को संज्ञान लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई जिसमे मृतक की पहचान गोविंद कालोनी निवासी सतीश कुमार नाईक पिता सुधाकर नाइक के रूप में हुई है यह मामला गंभीर होता नजर आ रहा है । पुलिस के अनुसार प्राथमिक मामला हत्या से जुड़ा होना पाया गया जिसका पुलिस बारीकी से जांच कर रही है वही नर्मदापुरम से FSL टीम ने मौका स्थल स्थल पहुंच विभिन्न तथ्यों को माध्यम बनाकर जांच की है ।
आपको बता दे कि मृतक बैतूल जिला ब्यूरो ओकेश नाइक के छोटे भाई है जो किसी निजी कंपनी में कार्यरत थे ।
पुलिस को मौका स्थल से शराब की बोतल एवं टीम 3 गिलास मिले है । जिससे हत्या की आशंका जताई जा है । मामला जो भी हो मगर इस हत्या कांड को लेकर मीडिया में काफी आक्रोश देखा गया है । पुलिस के अनुसार शीघ्र की मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।