
केन्द्रीय गृहमंत्री के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पहुंची एसडीएम कार्यालय, पद से हटाने दिया ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर अनुचित टिप्पणी को लेकर देश सहित प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर गृहमंत्री पद से तत्काल हटवाने की मांग कर रही है, इसी कड़ी में शुक्रवार को पिपरिया कांग्रेस ने तहसील कार्यालय पहुंच एक ज्ञापन तहसीलदार बेभव बैरागी को सौंपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को तत्काल उनको उनके पद से मुक्त किया जाये हम सभी उनके इस्तीफा की माँग करते है उन्होंने संसद में संविधान निर्माता डॉ० भीमराव अम्बेडकर का छः बार नाम लेकर अनुचित टिप्पड़ी की है इस प्रकार की व्यंग्यात्मक अनुचित टिप्पणी तथा भाजपा सांसदों द्वारा कांग्रेस सहित समुचित विपक्ष सासंदो को संसद में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश करना अनुचित है आपत्तिजनक है निन्दनीय है, जिस कांग्रेस पार्टी ने भारत का संविधान लिखवाया और जिस संविधान के वजह से आज खुद अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं और संसद में खड़े होकर उन्हीं डॉ. बाबा साहेब के नाम को एक फैशन बता रहे है और कांग्रेस पार्टी के सांसद में जाने से रोका जा रहा है ऐसा लगता है कि गृहमंत्री अमित शाह डॉ. अम्बेडकर का नाम नहीं सुनना चाहते हैं इसलिये इन्होंने इस प्रकार की अनुचित टिप्पणी की है, कांग्रेस सहित विपक्ष के सांसदो को संसद में जाने से रोकने का प्रयास किया एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष विपक्ष के नेता राहुल गांधी की झूठी एफआईआर दर्ज करवाई है कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है अमित शाह को उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर मॉफी मांगनी चाहिए यदि माफी नहीं मांगते तो अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए ।