
नर्मदापुरम यातायात पुलिस लगातार कर रही चालानी कार्यवाही, नाबालिग वाहन चालकों पर भी किया जुर्माना
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – नर्मदापुरम पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के नेतृत्व मे चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यातायात, साइबर और नशे के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिस के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये आज तक लगभग 450 ट्रैक्टर ट्रालियों में आगे और पीछे रेडियम पट्टी लगाई गई है जिससे दुर्घटना ना हो ।
आज भी यातायात पुलिस द्वारा लगातार चौथे दिन बिना हेलमेट वाले और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई, यातायात पुलिस द्वारा इटारसी और शहर के अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई, चालानी कार्यवाही के दौरान कुल वाहनों में कमियां पाए जाने पर 75 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई और इनमें से 74 वाहनों कुल रुपए 29400 जुर्माना वसूल किया गया जब कि एक वाहन चालक द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाना पाए जाने से वाहन जप्त किया गया है जिसका प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही दो नाबालिग बच्चों को वाहन चलाते पाया जाने पर चालक और उनके वाहन स्वामी पर भी जुर्माना लगाया गया और दोनों वाहनों पर 2300-2300 रुपए जुर्माना वसूल किया गया ।
उल्लेखनीय है कि यातायात पुलिस नर्मदापुरम द्वारा पिछले 4 दिनों में 490 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर जुर्माना रुपए 1,59,700 वसूला गया है जबकि पूरे जिले में विगत 4 दिवस में कुल 812 वाहनों के विरूद्ध यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही कर जुर्माना रूपये 2,80,800 वसूला गया है ।
यातायात पुलिस नर्मदापुरम ने की अपील यातायात नियमों का पालन करें और नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने हेतु न दें इसमें वाहन स्वामी भी दोषी होते हैं असुविधा से बचने हेतु कृपया हेलमेट पहन कर चले, सुरक्षित चलें और दूसरों को भी सुरक्षित चलने दें ।