
यातायात पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, वसूला 29600 रुपए का जुर्माना
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम- नर्मदापुरम पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के नेतृत्व मे चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यातायात, साइबर और नशे के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड पर चालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये लगभग 250 ट्रैक्टर ट्रालियों में आगे और पीछे रेडियम पट्टी लगाई गई ।
वही आज यातायात पुलिस द्वारा शिक्षण संस्था बंद रहने से जागरूकता अभियान थमा रहा किंतु लगातार दूसरे दिन बिना हेलमेट वाले और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध तेज कार्यवाही की गई ।
यातायात थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक दिनेश मिश्रा और रूपेंद्र उईके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई, चालानी कार्यवाही के दौरान वाहनों में कमियां पाए जाने पर 94 वाहनों की चालानी कार्यवाही की गई और कुल 29600 रुपए जुर्माना वसूल किया गया ।
डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा ने अपील कि है कि “हेलमेट जान बचाने के लिए है न की चालान बचाने के लिए” अतः हेलमेट पहन कर सुरक्षित चलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ।