
बलराम ठाकुर को मिली पिपरिया की कमान वही प्रशांत रघुवंशी हुए ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नियुक्त
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर के अनुमोदन एवं नर्मदापुरम जिले के पर्यवेक्षक राजेंद्र पांडे की सहमति तथा जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश दिवाकर की अनुशंसा के उपरांत भाजपा जिला नर्मदापुरम के मंडलों के अध्यक्ष की नियुक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत कर दी गई है इससे पूर्व बूथ अध्यक्ष ने अपने मताधिकार का उपयोग कर बंद लिफाफे में मंडल अध्यक्ष का फैसला कर दिया था ।
मंडल अध्यक्षों में पिपरिया नगर मंडल की कमान बलराम ठाकुर को पुनः सौंपी गई है, पिपरिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष की कमान प्रशांत रघुवंशी की सौंपी गई ।
इसी के साथ नर्मदापुरम जिले के केसला की कमान सुशील बरखडे, सिवनी मालवा ग्रामीण से वरुण रघुवंशी, डोलरिया से दीपेंद्र राजपूत, भीलटदेव से सुनील गौर, शिवपुरी से धर्मेंद्र गुर्जर, बनखेड़ी से श्रीमती भगवती पटेल, चांदोंन से पलाश शुक्ला, खापरखेड़ा से राजाभैया पटेल, बनखेड़ी ग्रामीण में छोटे साहब पटेल, पचमढ़ी से मंडल अध्यक्ष पवन झा, सोहागपुर से अश्विन सरोज, सेमरीहरचंद से योगेश मालवीय, शोभापुर से प्रदीप पटेल, माखननगर से मनीष चतुर्वेदी, आरी से विपिन यादव एवं रामपुर से विनय यादव मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए ।
मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं मित्रों ने इन्हें बधाई प्रेषित की है ।