
डियो सॉफ्ट द्वारा लडको लड़कियों के साथ धोके धड़ी का मामला दर्ज ।
ओकेश नाइक – आठनेर
आठनेर थाना अंतर्गत डियो सॉफ्ट द्वारा धोक धड़ी का मामला सामने आया है । जिसमे इन दिनों कालेज के छात्र-छात्राओं को नौकरी का लालच देकर पैसे ऐंठने का काम यह चिट फंड कंपनी कर रही हैं ऐसे में कई प्रकरण सामने आए हैं बेरोजगार युवक युवतियां इन चिटफंड कंपनियों के झांसे में आ जाते हैं ताजा मामला आठनेर नगर में स्थित पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी का है जहां ड्यूसाफ्ट कंपनी का ने अब युवाओं को नौकरी का लालच दिया है और लाखों रुपए ऐंठ लिए है । ड्यूसाफ्ट के जिम्मेदार एजेंट बहला-फुसलाकर काम देने का लालच और नौकरी का लालच देते और उसके बाद छात्र-छात्राओं से पैसे ले लेते हैं 500 से ₹10000 तक ले लेते उसके बाद बेरोजगार युवा बेरोजगार ही रह जाते हैं शासकीय माध्यमिक की छात्रा माया पिता ओझा और शीतल ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधकारियों के साथ पुलिस थाना आठनेर में लिखित शिकायत दर्ज की है और कम्पनी के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज करवाया है ।