
भाजपा मंडल अध्यक्षों को लेकर पंजतारा होटल में बूथ अध्यक्षों ने किया मतदान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ भाजपा के नगर एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्षों को लेकर विभिन्न बूथों के अध्यक्षों ने अपना मत मताधिकार पत्र के माध्यम से लिफापे में कैद हो गए ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल सहित भाजपा पदाधिकारियों ने संबोधित किया साथ ही पुष्पवर्षा कर नवनियुक्त बूथ अध्यक्षो का सम्मान किया गया ।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश पदाधिकारियों के आह्वान पर पिपरिया में भाजपा नगर मंडल, ग्रामीण मंडल, खापरखेड़ा मंडल के अध्यक्ष को लेकर आज मतगणना हुई है जिसमे नगर एवं ग्रामीण मंडल में बने नवनियुक्त बूथ अध्यक्षो ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मंडल अध्यक्षों के लिए मताधिकार किया है जिसमें नगर मंडल में 44 बूथ अध्यक्ष, ग्रामीण मंडल में 47 बूथ अध्यक्ष ओर खापरखेड़ा मंडल में 63 बूथ अध्यक्षो ने किया अपने मत का प्रयोग किया है ।
यह मत अब जिला भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे जिनका निर्णय वोटिंग के आधार पर प्रदेश भाजपा कार्यालय से किया जाएगा ।