
पिपरिया बनखेड़ी रोड पर हुआ भीषण हादसा, 2 लोगों की हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ गुरुवार दोपहर पिपरिया गाडरवाड़ा रोड पर दो हादसे में दो लोगों की मौत की खबर प्रकाश में आई है ।
सूचना के मुताबिक पिपरिया बनखेड़ी रोड बासखेड़ा के आगे एक बाइक सवार मिनी ट्रक की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है स्थानीय लोगों ने तुरंत आपातकालीन वाहन को सूचना दी सूचना पर आपातकालीन वाहन मौका स्थल पहुंची एवं घायल को तुरंत मौका स्थल से पिपरिया शासकीय अस्पताल लाया गया जिसे डाक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया ।
वहीं पिपरिया गाडरवाड़ा रोड पर एक और हादसा सामने आया है जिसमें एक की मौत की खबर प्रकाश में आई है, दोनों मामलों में स्थानीय पुलिस ने घटना के संबंध जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है मामले में विभिन्न तथ्यों को लेकर जांच की जा रही है ।