
शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में मनाया गया संविधान दिवस
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आज प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में संविधान दिवस मनाया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ मोहरसिंह हिण्डोलिया के द्वारा की गई, मुख्य अतिथि के रूप में डॉ शेखर गौर (नेत्र चिकित्सक), डॉ भावना शासकीय स्वास्थ्य विभाग डोलरिया उपस्थित रहे, अतिथियों एवं महाविद्यालय परिवार के द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञय के रूप मे उपस्थिति डॉ कृष्णा राय सहा. प्राध्यापक राजनीति शास्त्र, श्री कुलदीप सिंह भदौरिया (समाजशास्त्र) के द्वारा संविधान की प्रस्तावना एवं उसके उद्देशों, महत्व, सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए सभी विघार्थियों को अवगत कराया गया, ध्वजारोहण के पश्चात् संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।
महाविद्यालय से डॉ पंकज साहू, डॉ वंदना नामदेव, डॉ शैलेन्द्र कुमार मालविया, डॉ विनोद राय, गौरव वर्मा, राकेश राजपूत, मनीष दुबे, मंगल एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी की उपस्थिति रहीं ।
कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती प्रेमलता पाटिल सहा. प्राध्यापक हिन्दी के द्वारा उक्त कार्यक्रम समाप्ति पर आभार व्यक्त किया ।