
नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी काबरा ओर दुदानी करा रहे वेयरहाउसो का निर्माण
पिपरिया- खापरखेड़ा एवं ग्राम खपड़िया के बीच मैं वेयर हाउस निर्माण कार्य के चलते बड़ी ही मात्रा में अवैध रेत का स्टॉक मिला है यह रेत खापरखेड़ा की नदी से अवैध तरीके स्टॉक गई है अवैध उत्खनन एवम् भंडारण की सूचना के आधार पर संज्ञान में लेते हुए एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के निर्देश पर नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिंह सिसोदिया अपनी टीम के साथ मौका स्थल ग्राम खापरखेडा के समीप खपड़िया के बीच मे चल रहे वेयर हाउसों के निर्माण पर दबिस दी, इस दबिश से वहाँ पर कार्य कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहाँ पर उपस्थित चौकीदार से जब इस निर्माण कार्य के बारे में पूछा गया तू वह संतुष्ट प्रद जवाब नहीं दे पाया कहा कि- मैं यहां पर काम करने के लिये नया नया आया हूँ अभी मुझे यहां काम करते 15 दिन ही हुए है । नायब तहसीलदार ने पटवारी ग्राम कोटवार की मदद से इस स्थान का नक्शे के माध्यम से खसरा निकलवाया नक्शे के आधार पर पाया की वेयरहाउस निर्माण जिस जगह पर हो रहा है उसका खसरा नंबर ४२/३/२ भूमि स्वामी नेहा दुदानी पत्नी दिलीप दुदानी खसरा नंबर ४२/३/५ रखवा भूमि स्वामी आस्तिक दुदानी पिता दिलीप दुदानी खसरा नंबर ४२/३/१/२ रकबा भूमि स्वामी मीनल दुदानी पुत्री दिलीप दुदानी खसरा नंबर ४२/३/३ भूमि स्वामी लवी काबरा खसरा नंबर ४२/३/४ रकबा भूमि स्वामी स्वीना राठौर खसरा नंबर ४२/१/१/२ रकबा स्वामी पूनम राठी पत्नी सचिन राठी के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है।
मौके पर पांच वेयर हाउस निर्माणाधीन पाये गए उक्त भूखंड में पश्चिम दिशा में दो निर्माणाधीन वेयरहाउस २४० फिट लंबाई ६० फीट चौड़ाई एवम् ४ फिट ऊंचाई एवं १९० फिट लंबाई एवम् १२० फिट चौड़ाई एवम् ऊंचाई 4 फिट मिट्टी एवम् रेत का पुराव पाया गया
जिसके सम्बन्ध में रॉयल्टी या विभागीय कार्यालय से खनन या परिवहन की अनुमति नहीं पाई गई मौके पर ही करीब 200 ट्राली अवैध रेत का स्टॉक पाया गया जिसके संबंध में रेत भंडारण खनन या परिवहन संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी अनुमति रॉयल्टी दस्तावेज नहीं पाए गए इन्होंने वेयर हाउस निर्माण कार्य में मध्य प्रदेश गौण खनिज नियम 2019 का उल्लंघन किया गया है जिससे शासन को राजस्व की हानि हुई है भंडारण को मौके पर ही निर्माण कार्य स्थल पर जप्त कर ग्राम कोटवार को सुपुर्द किया है मौके पर डायवर्सन निर्माण संबंधी एवं निर्माण की अनुमति भी नहीं पाई गई है मौके पर बिजली चोरी होना भी पाया गया बिजली मीटर की लाइन में कट लगाकर अलग से लाइन जोड़कर लोहे कटर की मशीन एवं मोटर पंप और स्टील कटर चलता हुआ मिला नायब तहसीलदार ने मौके पर ही पंचनामा बना रेत जब्ती की प्रक्रिया कर अनुविभागीय अधिकारी को जांच सौंपने की बात कही ।