
देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर महिला कांग्रेस ने किया सम्मान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर जयप्रकाश वार्ड पिपरिया में निवासरत उन महिलाओं का सम्मान किया जिन्होंने संघर्ष करते हुए अभावों के बीच अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करवा रहीं हैं ।
महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव सुधा सिलावट ने कहा कि कुछ महिलाओं को सम्मान मिल जाता है लेकिन हम उन महिलाओं को सम्मानित नहीं कर पाते जिसकी वे भी हकदार है, आज हम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के जन्मदिन को मना रहे हैं जिन्होंने सारी दुनिया में महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है उनको याद करते हुए प्रेरणा पाकर इन महिलाओं को सम्मानित किया जिसमें श्रीमती ललिता अहिरवार, श्रीमती सविता सिलावट, श्रीमती संगीता मिश्रा आदि महिलाओं को शाल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट किए ।
इस कार्यक्रम के दौरान ब्लाक अध्यक्ष शरद चौधरी, पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र दुबे, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरीश बेमन, महिला कांग्रेस की पदाधिकारी सुश्री शशि रावत जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस, श्रीमती स्नेहलता राजपूत प्रदेश सचिव सेवादल, श्रीमती सलमा वी पूर्व उपाध्यक्ष, रानी पांडे मंडल अध्यक्ष हथवास महिला कांग्रेस, पूर्व छात्राएं प्रियंका, भावना, खुशबु वर्षा, रागनी आदि उपस्थित रहे ।