
निजी स्कूलों, शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थाओं तथा लोगों ने जन अभियान चलाकर की सांडिया घाट की साफ सफाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया तहसील के मां नर्मदा सांडिया घाट पर सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवियों एवं सामाजिक लोगों के द्वारा जन अभियान चलाकर संपूर्ण सांडिया घाट की सफाई की गई ।
ज्ञातव्य है कि विगत कार्तिक पूर्णिमा के अवसर सांडिया घाट पर मेले का आयोजन किया गया था जिसमें लाखों की संख्या में दूर दराज के क्षेत्र से लोग पहुंचे थे जिसके कारण सांडिया घाट में हर जगह कचरे का ढेर लगा था एवं पॉलिथीन फैली हुई थी अतः इस अवसर पर जागृति ज्ञानदीप हाई स्कूल पचुआ के संस्थापक एवं प्राचार्य शिवदयाल चौधरी के नेतृत्व में क्षेत्र के समस्त निजी स्कूलों, सामाजिक, संस्थाओं एवं लोगों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया, स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी शामिल हुए ।
मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने समस्त लोगों को विश्वास दिलाया कि मां नर्मदा के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करूंगा ।
स्वच्छता अभियान में ज्ञानदीप जागृति विद्या मंदिर पचुआ, सांडिया के दिव्या ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, तथा पिपरिया के वंदे मातरम यूथ क्लब, प्राइम मोटिवेशन स्कूल, संकल्प फाउंडेशन, मां रेवा सेवा मंडल, पूर्व सैनिक एसोसिएशन, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ, विश्व हिंदू परिषद नगर पिपरिया तथा सामाजिक लोग शामिल हुए ।
स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात समस्त विद्यार्थियों के द्वारा सामूहिक भोज एवं भजन किया गया तत्पश्चात विद्यार्थियों के मध्य रस्साकसी का खेल भी आयोजित किया गया ।