मंगलवारा पुलिस को मिली बडी सफलता चोरों को 14 मोटरसाइकिलो के साथ धर दबोचा

पिपरिया- मंगलवारा पुलिस को मोटर साइकिल चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है चोरी की 14 मोटर साइकिलो के साथ दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया
वही तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि- मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में बहुत दिनों से जानकारियां जुटाई जा रही थी साथ ही इन मोटरसाइकिल चोरों पर पुलिस की नजर भी थी इसी तत संबंध में 2 चोरों को जिसमें पहला आरोपी राजकुमार उर्फ कल्लू पिता मुन्नालाल उम्र 20 वर्ष निवासी पनागर एवं दूसरे आरोपी लाल साहब उर्फ लल्सू पिता भवानी शंकर धानक उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रतनपुर को चोरी की 14 मोटरसाइकिलो के साथ पकड़ा गया है जिसमें तीसरे आरोपी बुद्धू धानक पिता नब्बालाल निवासी पनागर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ,जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा।
जप्त की गई इन चोरी की मोटरसाइकिलो में-
1. हौंडा साइन एमपी 05 एमजी 5178
2. स्प्लेंडर प्लस एमपी 04 एनएस 8588
3. पैशन प्लस एमपी 04 एन यू 2149
4. स्टार सिटी नंबर अंकित नहीं
5. स्प्लेंडर एमपी 04 3325
6. पैशन प्रो एमपी 05 एम एल 2969 होशंगाबाद
7. स्प्लेंडर एमपी 04 एम जेड 6439 भोपाल
8. सीटी 100 नंबर अंकित नहीं
9. स्प्लेंडर एमपी 20 एम वाय 0358 जबलपुर।
10. हीरो एचएफ डीलक्स एमपी 05 एमएम 0306
11. स्प्लेंडर नंबर अंकित नहीं
12. हौंडा ड्रीम योगा नंबर अंकित नहीं
13. सीडी डॉन एमपी 09 एलटी 4096 इंदौर
14. टीवीएस स्पोर्ट्स एमपी 48 एमपी 50 93 इन मोटरसाइकिलो को इन आरोपियों के पास से पुलिस टीम के द्वारा जप्त किया गया है।
इन आरोपियों को पकड़ने में मंगलवारा पुलिस थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे साथ ही उप निरीक्षक प्रवीण मालवीय, बालमुकुंद दुबे प्रधान आरक्षक दीपक नरेश मलिक कृष्ण कुमार मनोहर दायमा राम मोहन लोकेश शिव शंकर चंद्र प्रकाश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129