
न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत निकाली गई बाइक रैली
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश एवं प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में ‘दिनांक 04/11/2024 से 09/11/2024 तक न्यायोत्सव मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में विधिक सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में शनिवार को बाईक रैली का आयोजन किया गया ।
उक्त रैली को प्रथम सत्र न्यायाधीश कैलाश प्रसाद मरकाम अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया ने झंडी दिखाकर सिविल न्यायालय पिपरिया से रवाना किया गया जो कि तहसील चौक पिपरिया से होते हुये सिविल अस्पताल, रेलवे स्टेशन, मगंलवारा चौराहा से वापस सिविल न्यायालय पिपरिया में आकर समाप्त हुई ।
कैलाश प्रसाद मरकाम प्रथम सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिपरिया ने बताया गया कि दिनांक 04/11/2024 से 09/11/2024 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके माध्यम से जन सामान्य को कानूनी रूप से जागरूक करना है एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सेवा योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है जिसके परिपेक्ष्य में दिनांक 04/11/2024 से 09/11/2024 तक विधिक साक्षरता शिविर, निबंध प्रतियोगिता, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं नुक्कड नाटकों, बाईक रैली के माध्यम से आम जन को कानूनी रूप से शिक्षित किया गया ।
उक्त कार्यकम में श्रीमति अर्चना रघुवंशी द्वितीय जिला न्यायाधीश पिपरिया, मनीष कुमार पारीक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, श्रीमति शालिनी मिश्रा शुक्ला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, अखिलेश चाडंक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, श्रीमति दिशा चाडंक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पिपरिया, अधिवक्ता, न्यायालीन कर्मचारी, पुलिस विभाग एवं पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे ।