लूट का पथरौटा पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

 

नर्मदापुरम _ पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरौटा उपनिरीक्षक संजीव पंवार एवं उनकी टीम द्वारा लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई मशरुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं ।

 

 

 

 

 

 

दिनांक 03/11/2024 को फरिवादी भूरा यादव पिता विजय बादल उम्र 38 साल निवासी ग्राम आंचलखेड़ा थाना माखन नगर जिला नर्मदापुरम ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14/102024 को ससुराल दीवानखरार थाना डोलरिया से अपने घर आंचलखेड़ा जाते समय रात्रि में करीब 11.00 बजे शंकर मंदिर के पास डोलरिया रोड पर ग्राम धुरपन में एक मोटरसायकल से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी काले रंग की सफेद पड़े वाली एचएफ डीलक्स मोटर सायकल, ओप्पो कम्पनी का मोवाइल एवं नगदी 3000/- रुपये छीन कर ले जाने की सूचना पर अपराध क्रमांक 262/2024 धारा 309 (4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया, इस दौरान विवेचना पर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मशरूका की तलाश हेतु मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी पंकज अहिरवार पिता राजू अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम भीलाखेडा थाना डोलरिया जिला नर्मदापुरम एवं एक अपचारी बालक द्वारा घटना में लूटी गई काले रंग की सफेद पट्टे बाली एचएफ डीलक्स मोटर सायकल, ओप्पो कम्पनी का मोबाइल, खर्च करने के बाद बचे 800 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आरोपी काले रंग की हीरो स्पलेंडर मोटर सायकल बरामद की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया जाकर किशोर न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

 

 

महत्वपूर्ण भूमिका में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव पवार, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश मालवीया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विनोद लिखितकर, दिनेश उइके, दीपक बनोरिया, आरक्षक धौरव राठौर, धर्मेन्द्र कुचबंदिया, मर्सकोले, गुलशन सोनी, संदीप यदुवंशी, साइबर सेल आरक्षक अभिषेक नरवरिया, चालक कन्हैयालाल गौर की रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129