
दीपावली त्यौहार पर शहर में नकली चीजों से बनी हुई मिठाइयों की नियमित जांच के लिए सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ अखिल भारतीय ग्राम पंचायत नगर ईकाई पिपरिया के बैनर तले सदस्यों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया अनिशा श्रीवास्तव के नाम जनहित में एक ज्ञापन नायब तहसीलदार नीरज सिंह बैस को दिया ।
सदस्यों ने बताया कि दीपावली त्यौहार पर शहर में नकली मावा, दूध, घी, बेसन से बनी हुई मिठाइयों की शुद्धता की नियमित जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के संबंध में दिया गया जिससे किसी भी जन को कोई तकलीफ ना जनहानि ना हो क्योंकि दीपावली त्यौहार पर अधिक मात्रा में मिठाई बिक्री होती हैं अगर नकली चीजों से बनी मिठाइयां कोई खाता है तो उसके स्वास्थ पर असर पड़ेगा और शारीरिक हानि भी होगी ।
ज्ञापन देने में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्य घनश्याम सुरजन, योगेश सोनी, महेंद्र ठाकुर, संजय शर्मा, विपिन ताम्रकार, सचिन गंगेले, अधिवक्ता सुनील शुक्ला अधिवक्ता दिनेश मौर्य एवं अधिवक्ता धनराज यादव उपस्थित रहे ।
जब मीडिया ने जांच पड़ताल की तो ज्यादातर नकली मावा रात के समय बस से आता है, वही सीमेंट रोड पर स्थित एक डेयरी पर किसी भी समय ऑटो से भी आता है, अगर सही से जांच हो ओर जो लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो ।