
गुरु पुष्य नक्षत्र कलेक्टर की मीटिंग, रजिस्ट्री के लिए आमजन परेशान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिला कलेक्टर ने आज नर्मदापुरम जिले के सभी उप पंजीयकों और जिला पंजीयक को मीटिंग हेतु आदेशित किया था जिसका समय सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया था मगर किन्हीं विशेष कारणों के चलते मीटिंग का समय स्थगित कर अचानक शाम 4 बजे कर दिया गया समय परिवर्तन के कारण आज गुरु पुष्य नक्षत्र और अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग के विशेष संयोग के चलते जिन लोगों की दस्तावेज पंजीयन किया जाना था वह काफी परेशान होते नजर आए, जब हमने रजिस्टर कार्यालय जाकर देखा तो कई लोग जिनमें महिलाएं अपनी गोदी में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कार्यालय के बंद होने के कारण परेशान हो रहे थे वहीं कुछ लोग जिनके पैरों में चोट लगी है वह भी वहां परेशान होते नजर आए लोगों का कहना था कि आज विशेष नक्षत्र होने के कारण हमने सारे काम छोड़कर दस्तावेज पंजीयन करने के लिए समय लिया था परंतु अचानक उप पंजीयक के चले जाने से हमें अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और यह विशेष योग अब दूसरी बार लौटकर नहीं आएगा जिसका कारण सब रजिस्ट्रार का मीटिंग के चलते उनके कार्यक्षेत्र में उपस्थित न होना है ।
आपको बता दे कि पिपरिया में भी सुबह से दर्जनों उपभोक्ता रजिस्ट्रार ऑफिस के चक्कर काटते नजर आ रहे है यहां पर पदस्थ सब रजिस्ट्रार नर्मदापुरम कलेक्टर मीटिंग में गए हुए थे वहीं कार्यालय में पदस्थ बाबू को गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर का प्रभार सौंपा गया है ।
इस नक्षत्र के चलते आज खरीदी का विशेष योग है जिसे नगरवासी काफी उत्साह के साथ आभूषण, भूमि नए वाहन की खरीदी कर रहे है इसी के चलते आज के दिन राजस्व विभाग का यह संयोग उपभोक्ता को काफी निराश कर गया ।