पुलिस ने नाबालिक को किया दस्तयाब, मां की डांट से थी नाराज

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

 

नर्मदापुरम _ पिपरिया मंगलवारा थाना पुलिस ने एक नाबालिक जो की घर पर बिना बताए कहीं चली गई थी दस्तयाब कर लिया है । थाना निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी के अनुसार दिनांक 17.10.24 को आनंद वाग निवासी फरियादिया ने थाने पहुंच नाबालिक लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 384/24 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

 

घटना की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव को दी जाकर नाबालिक लड़की एवं अज्ञात की गिरफ्तारी व धड़पकड हेतु टीम गठित की गई थी, प्रकरण में शहर में लगे  का अवलोकन किया गया जिसमें फरियादिया की लड़की अकेली घर से निकली एवं सिलारी होते हुये बनखेड़ी तरफ चली गई तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पता चला की नाबालिक नासिक में है उसके बाद पुलिस टीम को दिनांक 20.10.24 को अपहर्ता की पतासाजी हेतु नासिक महाराष्ट्र रवाना किया एवं अपहर्ता मिलने उससे पूछताछ की गई जिसने बताया कि मां से झगड़ा हो जाने के कारण नाराज होकर बिना बताया घर से अकेली चली गई थी जिसे दस्तयाब कर प्रकरण का निराकरण किया गया ।

 

उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिहं कुशवाह, सहायक उपनिरीक्षक बसंत ढोलेकर, आरक्षक प्रेमशंकर, अजमेर सिंह परिहार, सायबर सेल आरक्षक अभिषेक नरवरिया की रही, इनके साथ ही सराहनीय भूमिका सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय, प्रधान आरक्षक विजय, महिला आरक्षक रंजना शर्मा की रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129