
संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव को नौसेना अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आज भोपाल में पूर्व सैनिकों की रैली आयोजित हुई इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पूर्व सैनिकों के साथ मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा विशेष अतिथि के रूप में नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी शामिल हुए, इस कार्यक्रम में समाजसेवी पूर्व सैनिकों को पुरस्कृत किया गया ।
इसी क्रम में संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से युवा निर्माण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों हेतु पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव को नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने पुरस्कृत किया ।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पिपरिया, बनखेड़ी एवं पचमढ़ी से भी पूर्व सैनिक भोपाल पहुंचे थे ।