
युवा जागृति मंच ने किया पूर्व सैनिकों का सम्मान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सिद्धिविनायक मैरिज गार्डन पिपरिया में युवा जागृति मंच संस्था के द्वारा पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया, सम्मान कार्यक्रम में युवा जागृति मंच के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, भानु प्रताप सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में समाजसेवी भूपेंद्र सिंह, मनोज नागौत्रा, सुखदेव सिंह कालोटी, मनोज गौर, हरीश गोस्वामी सहित अन्य सामाजिक लोग भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन के संरक्षक जेपी तिवारी, अध्यक्ष आर के पांडे, उपाध्यक्ष केसर सिंह चौधरी, पूरन लाल ठाकुर, धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र पुर्विया, लोटन सिंह रघुवंशी, श्याम लाल कहार, हेमराज पटेल, साहब सिंह कहार, पोहप सिंह पटेल, हीरालाल अहिरवार, तुलसी राम, संजय राय, बलराम पाटर, चरण सिंह रघुवंशी, निरंजन वैष्णव, आदि का पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया ।