
गाँजा तस्कर साधू गाँजे के साथ पुलिस ने धर दबोचा
पिपरिया- मंगलवारा पुलिस थाना प्रभारी पिपरिया प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि- उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मालवीय ,आरक्षक नरेश मलिक को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खापरखेडा में बस स्टेड के पास एक व्यक्ति जो बाबा जैसा दिख रहा है जटाधारी सफेद वस्त पहने हुये है, जिसके
पास दो थैले है जिनमें मादक पदार्थ गांजा रखा है एक पुलिस टीम गठित कर ग्राम खापरखेडा में बस स्टेड के पास पहुंचकर दबिस दी मुखबिर से जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिसके हाथो में दो सफेद थेले मिले जिन्हे चैक करने पर उनमें मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जब आरोपी से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम लखन किरार पिता शंकर सिंह किरार उस 65 साल निवासी ग्राम खापरखेडा बताया आरोपी के पास से कुल 6 किलो 975 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 70 हजार रूपये जप्त किया, आरोपी इस मादक पदार्थ गांजा को लेकर आने के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी ने
बताया कि-इस गांजा को चीचरकुंडा डेम उडिसा से 7 हजार रूपये में खरीदना बताया है आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।