
पचमढी उत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं कि अनदेखी के चलते मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
पिपरिया- अभी हाल में संपन्न हुए 25 से 30दिसंबर तक चले पचमढ़ी उत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों को मँच प्रदान नही होने से हताश सर्वधर्म एकता कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन एक पिपरिया की होटल में किया गया ।
इस पत्रकार वार्ता में कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि –
नर्मदाँचल क्षेत्र साहित्यिक, सांस्कृतिक, गीत, संगीत,गायन,वादन, नाटक जैसी अनेकों प्रतिभाओं से भरा पडा है,इस क्षेत्र में राष्ट्रकवि दादा पँडित माखनलाल चतुर्वेदी, पँडित हरिशंकर परसाई जैसे व्यंग्यकार, आचार्य रजनीश (ओशो )जैसे दार्शनिक, आशुतोष राणा जैसे फिल्म अभिनेता, उदय दाहिया जैसे हास्य कलाकार इस नर्मदांचल ने प्रदेश ही नहीं देश को दिए हैं जो नर्मदा अंचल क्षेत्र की बहुमुखी प्रतिभाए हैं जिनमें से कुछ आज भी कार्यक्रमों के जरिए अपना लोहा मनवा रहे हैं।
सर्व धर्म एकता कमेटी के वाहिद हुसैन ने आगे बताया कि-आज भी जिले की इस धरती में ऐसी बहुमुखी बेशकीमती प्रतिभाओं से भरी पड़ी हुई है बस उन्हें तरासने की जरुरत है ,अगर उन्हें पचमढ़ी उत्सव जैसे मंच प्रदान किये जाते तो पिपरिया का नाम पूरे प्रदेश और देश में हीरे की चमक की तरह यह रोशन करते मगर दुख इस बात का है कि कमलनाथ जी जैसे सकारात्मक विचारधारा के व्यक्ति इस प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जो लोककला और लोक संस्कृति, गीत, संगीत से जुड़े कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए पैसा खर्च करते हैं मगर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने मध्यप्रदेश शासन का एक पैसा भी नर्मदांचल के कलाकारों के लिए खर्च नहीं किया गया है और न ही इन्हें पचमढ़ी उत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया , जिला प्रशासन में बैठे अधिकारी गणों द्वारा स्थानीय कलाकारों को महत्व नहीं दिया जाना बहुत निंदनीय है , जिला प्रशासन द्वारा पचमढी उत्सव में पिपरिया ही नहीं पूरे होशंगाबाद जिले के स्थानीय कलाकारों की उपेक्षा से आज निराशा है ।
वहीं ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी के हरीश बेमन ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इस कार्यक्रम में कई पार्टी के लोगों की अनदेखी की गई है जिसमें बहुत से पदाधिकारियों ,लोगों को आमंत्रण ही नहीं पहुंचा ।
दिए गए ज्ञापन में सर्व धर्म एकता कमेटी के साथ स्थानीय लोगों ने आगामी भविष्य में जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश शासन से निवेदन किया है कि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये मंच प्रदान किया जाए जिससे कि नई नई प्रतिमा है उभर कर सामने आए।
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि- ऐसा बिल्कुल भी नहीं है स्थानीय कलाकारों के लिए भी दिन में मंच की व्यवस्था की गई थी लेकिन कोई प्रतिभा सामने भी नहीं आई वहीं इस कार्यक्रम के विगत वर्षों में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया था जिसमें वह लोग इतनी अच्छी परफारमेंस नहीं दे पाए यह बड़ा मंच था इस पचमढ़ी उत्सव में बहुत दूर दूर से लोग आए थे इसलिए तय कार्यक्रम ही सेलेक्ट हो पाये ।
इस बैठक में सर्वधर्म एकता कमेटी के वाहिद हुसैन, रियाज अली, राजन गोदानी, राम भरोसे, के साथ और भी अन्य लोग उपस्थित रहे।