
भाजपा नेता पर हुआ हमला पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शासकीय भूमि पर पौधारोपण को लेकर उपजे विवाद को लेकर ग्राम नयागांव निवासी भाजपा नेता सोनू साहू पर गांव के ही नन्हेलाल किरार ने हमला कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे सोनू साहू और राहुल नागवंशी आमादेह स्थित खेत पर गए हुए थे वही सोनू साहू के खेत से लगकर नन्हेलाल किरार का खेत है वापस लौटते समय नन्हे तथा एक अन्य व्यक्ति ने रास्ता रोककर अश्लील गली गलौज करने लगे तथा कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, स्टेशन रोड पिपरिया थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115( 2), 351(3), 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी है वहीं सोनू साहू का इलाज नर्मदापुरम स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है ।
यह है मामला
नयागांव ग्राम पंचायत के घोघरी मठ्ठा गांव में लगभग 10 एकड़ शासकीय जमीन पर आम के पौधे ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए थे कुछ दिन पूर्व नयागांव निवासी नन्हेलाल किरार ने ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए आम के पौधों में से लगभग 500 पौधे उखाड़ कर नष्ट कर दिए इस घटना की सूचना नयागांव सरपंच जिजन बाई उइके द्वारा थाने में दी गई थी जिसका गवाह सोनू साहू भी थे इसी बात की रंजिश को लेकर उक्त घटना की गई है शासकीय भूमि के पौधे उखाड़ने के मामले में बनखेड़ी पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है इस मामले की शिकायत ग्राम पंचायत द्वारा कलेक्टर एवं एसपी के पास जनसुनवाई में भी की गई है ।
नन्हे के खिलाफ जारी है तीन स्थाई वारंट
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक आरोपी नन्हे किरार पर बनखेड़ी सहित कई थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं जिनमें पुलिस टीम पर हमला, शासकीय भूमि पर कब्जा, सांभर का शिकार जैसे कई मामले दर्ज हैं पुलिस उसकी तलाश में लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है ।
वहीं इसी मामले में नन्हे किरार की पत्नी ने भी बनखेड़ी थाने पहुंच सोनू साहू के खिलाफ मारपीट अभद्र व्यवहार करने का शिकायती आवेदन दिया है ।