
पिपरिया जूनियर बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में बजरंग फुटबॉल क्लब बना विजेता
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया जूनियर बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में बजरंग फुटबॉल क्लब ने जय हो सुपर किंग्स को फाइनल में 1- 0 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया ।
खेल एवं युवा कल्याण समन्वयक प्रीतम सिंह पुर्विया ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच रामा वॉरियर्स वर्सेस जय हो सुपर किंग्स के मध्य खेला गया था जिसमें जय हो सुपर किंग्स ने ट्राईवेकर में 2-1 से जीत दर्ज की । प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच बजरंग फुटबॉल क्लब वर्सेस एकता फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें ट्राईवेकर में 3-0 से बजरंग क्लब विजेता रहा, प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में भी मैत्री मैच का आयोजन फाइनल मैच के पूर्व किया गया । प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता एवं सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया, प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट फैज खान, बेस्ट गोलकीपर कार्तिक मेहरा, वेस्ट डिफेंडर राज ठाकुर, बेस्ट मिडफील्डर अनुज हुरकट, बेस्ट फॉरवर्ड अतुल केवट, उभरती प्रतिभा में बालिका वर्ग से मेघा ठाकुर, रितिका पटेल, आमरीन खान, वैष्णवी राजपूत, ख़ुशी पटवा को पुरस्कृत किया गया, रग्बी की राष्ट्रीय खिलाड़ी निशा ठाकुर का भी सम्मान किया गया ।
प्रतियोगिता के समापन पर भूतपूर्व सैनिक आसिफ खान, रग्बी संघ अध्यक्ष अरविंद शर्मा, रग्बी संघ उपाध्यक्ष बबलू साहू, रग्बी संघ सचिव सचिन पुर्विया, मिल्लू अग्रवाल, मुकेश चौधरी, राशिद शाह, अक्षय शर्मा, गोविंद तिवारी, अनुराग सोनी, लकी अहिरवार, शिवम पुर्विया, भरत पटेल उपस्थित रहे ।