
नगर पालिका अध्यक्षा ने किया प्रसूति प्रतीक्षालय का उदघाटन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ सिविल अस्पताल पिपरिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर संस्था में 10 बिस्तर का सर्वसुविधा युक्त प्रसूति प्रतिक्षालय (बर्थ वेटिंग रूम) का उदघाटन नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमति नीना नवनीत नागपाल द्वारा किया गया ।
शासन का उद्देश्य शत प्रतिशत प्रसव अस्पताल मे हो घर प्रसव ना हो क्योंकि घर पर डिलेवरी कराने पर जच्चा बच्चा दोनों को खतरा रहता है, दूरस्थ ग्राम से प्रसव पूर्व ही गर्भवती महिला अब यहां आकर रुक सकती हैं ताकि समय पर संस्था में सुरक्षित प्रसव करा सके ।
इस अवसर पर जनपद पंचायत पिपरिया से स्वस्थ्य सभापति श्रीमती कमला रघुवंशी, बीएमओ डॉ रिचा कटकवार, डॉ वन्दना शर्मा, डॉ देवेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ शिव परिहार, बीईई पूरन लाल मेहर, प्रभारी मेट्रन सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा ।