
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती दिया स्वच्छता का संदेश
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नगर की मुख्य संस्था सीएम राइज शासकीय आर एन ए उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पिपरिया में 2 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई ।
सर्व प्रथम संस्था प्राचार्य संजीव कुमार दुबे एवं एनसीसी अधिकारी टी ओ देव कुमार ने महापुरुषों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुरू किया, जिसमें एनसीसी अधिकारी द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाने के उपरांत संस्था प्रांगण एवं स्कूल के बड़े ग्राउंड की साफ सफाई की गई ।
कार्यक्रम में खेल शिक्षक सचिन पुर्विया, विकासखंड खेल प्रभारी अरविंद शर्मा खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्रीतम पुर्विया, संकल्प फाउंडेशनस से भूतपुर्व सैनिक आसिफ खान एवं एन. पी. सर तथा संस्था के वरिष्ठ शिक्षक सत्येंद्र भदौरिया, मेघा वर्मा, निशा जयसवाल उपस्थित रहे ।
एनसीसी कैडेट्स ने साफ सफाई करते हुए जन जागरूकता की एवं सभी बच्चों को स्वयं स्वस्थ व स्वच्छ रहकर राष्ट्र सेवा राष्ट्र के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
एनसीसी पूर्व सार्जेंट प्रियांशु मालवीय, सी पी एल हर्षित कुशवाहा, एल सी पी एल राघवेंद्र आदि उपस्थित रहे ।