
बिजली कटौती एवं पटवारी की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिले की पिपरिया जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खापड़खेड़ा निवासी अपनी समस्याओं को लेकर बिजली विभाग सहित तहसील कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंचे ।
ज्ञापन के दौरान सबसे बड़ी बात यह रही की ग्रामीणों के साथ खापड़खेड़ा सरपंच भी पहुंचे जिन्होंने ग्रामवासियों की समस्या की संबंधित अधिकारी तक पहुंचने में ग्रामीणों की मदद की ।
ग्रामीणों ने जनसुनवाई के दौरान पटवारी के विरुद्ध कार्य में अनियमितताएं एवं लापरवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए उचित जांच की मांग की वहीं दूसरे ज्ञापन में बिजली विभाग के अधिकारी को किसान संबंधित समस्या से अवगत कराया गया ।
खापड़खेड़ा के युवा सरपंच सुलभ गौदानी ने बताया की लगातार इन समस्याओं को लेकर कई बार संबधित अधिकारी को अवगत कराया गया है मगर अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई इसीलिए आज ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया है शायद इनकी समस्या हल हो सकें, अब देखना होना की जनप्रतिनिधि की उपस्तिथि में ग्राम पंचायत की समस्या का समाधान होता है अथवा नहीं या स्थानीय प्रशासन राजनैतिक प्रकिया को देखते हुए हर बार की तरह इसे भी अनदेखा कर देगा ।