
शाहगंज थाना पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश दोस्त ने ही निकला हत्यारा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
सीहोर _ शाहगंज थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए चार दिन पूर्व हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया है । शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वाडेकर ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 25.09.24 को फरियादी नरेशसिंह चौहान पिता बालाराम चौहान उम्र 58 वर्ष नि. ग्राम खैरी सिलगैना ने इनके 22 साल के लड़के अनिकेत की हत्या होने की सूचना थाने में दर्ज कराई थी उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 224/24 धारा 103 (1) BNS का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था ।
उक्त घटना के संबंध में जिला अधिकारी एवं अनुविभाग अधिकारी के आदेश पर टीम का गठन किया एवं उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं तकनीकी सहायता प्राप्त सूचनाओं का विशलेषण कर दिनांक 28.09.24 को संदेही भूरा उर्फ राजकुमार चौहान पिता मंशाराम चौहान उम्र 25 साल निवासी ग्राम मछवाई से पूछताछ की गई उसने बताया कि दिनांक 25.09.24 को भारतीय स्टेट बैंक डोबी के एटीएम से मृतक अनिकेत चौहान ने लगभग 1 लाख रुपये मेरे सामने निकाले थे इतने रुपये देख कर इसकी नियत खराब हो गई और रुपयो का लालच आ जाने से अनिकेत को मौका मिलते ही सुनसान जगह देखकर अपने पास में रखे दातरे से ताबडतोड वार करते हुए अनिकेत चौहान की हत्या कर दी आरोपी भूरा उर्फ राजकुमार से घटना में प्रयुक्त हथियार, कपडे एवं 99000/- रुपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर बुधनी न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है ।
उक्त कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निरी. पंकज वाडेकर थाना प्रभारी शाहगंज, उनि राजेन्द्र उईके, सउनि दिनेश प्रसाद शर्मा, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र चौरे, विघासागर, सचिन जाट, सतीष रनवीर, आरक्षक अनुज यादव, संजीव राजपूत, दिनेश गठोले, संदीप, राकेश, सचिन, लोकेश, दीपक, महिला आरक्षक वैशाली, सैनिक प्रेमनारायण, ओमप्रकाश, चिंतामन साहू एवं सायबर सेल टीम सीहोर से प्रधान आरक्षक सुशील शाल्वे, शैलेन्द्र के साथ अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।