
अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब वर्किंग ऑफ जर्नलिस्ट में पत्रकार नर्मदा पटेल (मामा) बने प्रदेश उपाध्यक्ष
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब का वर्किंग जर्नलिस्ट पंजीकृत के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सैयद खालिद कैस के अनुमोदन पर मध्य प्रदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नर्मदा पटेल ( मामा ), प्रदेश महासचिव पद पर तरुण सिलावट वही प्रदेश सचिव पद पर वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता गजेंद्र गुप्ता की नियुक्ति की गई है यह जानकारी संगठन की प्रवक्ता एवं संगठन की महासचिव श्रीमती शशी दीप द्वारा दी गई ।
वही जानकारी लगते ही पत्रकार साथियों में खुशी की लहर छा गई एवं सभी पत्रकारों द्वारा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।