
यातायात व्यवस्था को लेकर पिपरिया पुलिस ने शहर में किया ट्राफिक को लेकर बदलाब
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आगामी 7 दिनों के लिए शहर में रोड निर्माण के चलते यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस ने बदलाव किया गया ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय द्वारा बताया गया कि मंगलवारा चौराहा से सीमेंट रोड टिगड्डा तक सभी प्रकार के दो पहिया, चार पहिया, भारी वाहन का आवागमन निषेध किया गया है, सभी प्रकार के भारी वाहन मंगलवारा से सिलारी होते हुए जाएंगे, हथवास से बस स्टैंड तक बसों का आना-जाना पूर्व की भांति जारी रहेगा दो पहिया, चार पहिया, हल्के वाहन सीमेंट रोड तिगड्ढे से पुराना गल्ला मंडी आरपीएफ के थाने के सामने से एवं फ्रूट मार्केट से आना जाना कर सकते हैं ।
आमजन बदली हुई यातायात व्यवस्था में सहयोग के साथ असुविधा से बचने के लिए पालन करें, यह व्यवस्था आज रात्रि से लागू की जा रही है ।