
आंगनवाड़ी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया पिपरिया विकासखंड का निरीक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता। }
नर्मदापुरम _ महीला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया ने पिपरिया के गर्ल्स स्कूल का निरीक्षण किया साथ ही महाराणा प्रताप वार्ड 1 की आंगनवाड़ी का निरीक्षण करते हुए पोषण माह के विषय में हितग्राहियों को जानकारी देते हुए बच्चों की उपस्थिति में पोधोरोपन किया एवं पोधो को सुरक्षित रखने की समझाइश दी सभी हितग्राहियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दी ।
साथ ही सिविल अस्पताल पिपरिया का निरीक्षण करते हुए एनआरसी में भ्रमण किया एनआईसी की सभी हितग्राहियों को पोषण शिक्षा के महत्व को समझाया ।