
धूमधाम से निकली भगवान भोलेनाथ की बारात
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हथबास में भगवान भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकाली गई यह बारात पूरे ग्राम हथबास में सभी गणेश समितियां से घूमती हुई रामजी बाबा मंदिर पर पहुंची जहां भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के शुभ विवाह को संपर्क कराया गया ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा भगवान शंकर की बारात जिसमें कई हजारों लोग उपस्थित थे इस कार्यक्रम को मध्य प्रदेश का नंबर वन कार्यक्रम माना जाए तो कोई अति संयुक्ति नहीं होगी उन्होंने कार्यक्रम के बाबूलाल ठेकेदार, मोहनलाल मौर्य, ठेकेदार अध्यक्ष मोहन राय एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की ।
मध्य रात्रि तक यह कार्यक्रम चलता रहा, कार्यक्रम का संचालन मोहन मौर्य ठेकेदार ने किया एवं आभार बाबूलाल ठेकेदार एवं मोहन राय द्वारा किया गया, समिति अध्यक्ष मोहन राय एवं राम सिंह मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम में रामजी बाबा मंदिर के महत चंद्रभान दास बिल्थरिया, डॉ ए के यादव, भगवत प्रसाद मौर्य, बाबूलाल ठेकेदार, राम सिंह मौर्य, नंदू मौर्य, प्रदीप मौर्य, गोपाल राय, अविनाश व्यास, लोचन सागर प्रजापति, मनमोहन मौर्य, रूपराम ठेकेदार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।