
पिपरिया बनखेड़ी रोड पर हुआ हादसा बाइक टकराई जंगली सुअर से दो घायल एक गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया बनखेड़ी के बीच बनखेड़ी ओवर ब्रिज के आगे एक बाइक दुर्घटना की खबर प्रकाश में आई है जिसमें दो लोगों को चोटें एवं एक को गंभीर चोट आई है उक्त मामले में गंभीर को जिला अस्पताल रफ्तार किया गया ।
आपातकालीन जननी सुरक्षा वाहन के चालक नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने बताया की ये बनखेड़ी से इवेंट छोड़कर वापस पिपरिया आ रहे थे तभी रास्ते में कुछ लोग घायल अवस्था में पड़े हुए मिले जो की पिपरिया से बनखेड़ी जा रहे थे रास्ते में अचानक सुअर के झुंड अचानक सामने आ जाने से बाइक फिसल गई और दुर्घटना के शिकार हो गए तुरंत वहां में बिठाकर शासकीय अस्पताल पिपरिया लाया गया ।
शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉ. पूजा सिंह ने बताया कि घटना में मुंशीलाल अहिरवार पिता भागीरत उम्र 52, कुसुम पति मुंशीलाल उम्र 42, अभिषेक पिता मुंशी लाल 22 को चोटें आई है जिनका इलाज अस्पताल में किया गया गंभीर चोट के कारण मुंशीलाल को आपातकालीन वाहन 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।