
संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थी ने जरूरतमंद को किया रक्तदान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रक्तदान महादान को सफल बनाया संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थी ने जब एक जरूरतमंद को अचानक रक्त की आवश्यकता पड़ी संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक निरंजन दास वैष्णव ने बताया की ग्राम बाचवानी, बनखेड़ी) से महेश पटेल पडोसी का फोन आया तथा उन्होंने बताया कि उनके बटाईदार की पत्नी की हालत बहुत खराब है तथा उन्हें ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है वर्तमान समय में डेंगू के कारण त्राहिमाम मची है तथा हर एक मरीज को ब्लड की आवश्यकता पड़ रही है ऐसी स्थिति में एक गरीब आदिवासी के लिए स्वयं से ब्लड उपलब्ध कराना बहुत बड़ी कठिन बात होती परंतु जैसे ही महेश पटेल ने मुझे फोन किया तत्काल ही मेंने सूचना अपने ग्रुप में डाली एवं 5 मिनट के अंदर मेरे एक विद्यार्थी का फोन आया कि उसका दोस्त नर्मदापुरम में है एवं वह रक्त देने के लिए तैयार है वह युवा तुरंत ब्लड बैंक जाकर रक्त देकर आया आज पता चला कि पीड़ित मरीज की हालत में तेज गति से सुधार हो रहा है तथा वर्तमान में वह खतरे से बाहर है ।
इस पूरी कहानी का सारांश यह है कि जब समाज समाज हित के लिए सामूहिक रूप से खड़ा होता है तो जन सामान्य के बड़े-बड़े काम आसानी से हो जाते हैं ।
इस पूरे काम में प्रमुख किरदार बाचवानी ग्राम के महेश पटेल हैं जिन्होंने मुझे सूचना दी मैंने अपने ग्रुप में डाली जिससे संकल्प फाउंडेशन की युवा टीम सक्रिय हुई और मरीज को जीवनदान देने वाले नर्मदापुरम के युवा अर्जुन गुर्जर जो कि एसबीआई बीमा कंपनी में तहसील प्रबंधक हैं तथा सेमरी के पास गोल गाँव के हैं जिन्होंने पहुंच कर रक्तदान किया इस कार्य से स्वयं देवतुल्य हो गया ।