
राष्ट्रीय पोषण के अंतर्गत पोषण माह का हुआ आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ राष्ट्रीय पोषण के अंतर्गत परियोजना पिपरिया सेक्टर पिपरिया ग्रामीण के केंद्र सिलारी केंद्र क्रमांक तीन में पोषण माह का आयोजन किया गया जिसमें पोषण से संबंधित गतिविधियां की गई एवं सुपोषण के लाभ एवं गुणवत्ता बताई गई ।
कार्यक्रम में ग्राम की हितग्राही महिलाए एवं पर्यवेक्षक श्रीमती सरिता रघुवंशी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रचना वर्मा, दीक्षा वर्मा, अरुंधति शर्मा, सहायिका अनीता यादव उपस्थित रही ।